उत्तराखंड

जल भराव से मुक्ति को ललतारौ की शीघ्र की जाये सफाई : भाटी

हरिद्वार । विगत एक माह से हो रही भारी बारिश के चलते ललतारौ (नदी) मलवबा और कूड़े से पट गयी है, जिसके चलते निकटवर्ती बस्तियों में अनेक बार जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। इस संदर्भ में भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरुद्ध भाटी व क्षेत्रीय पार्षद विनीत जौली ने ललतारौ का निरीक्षण कर उसकी शीघ्र सफाई की मांग को लेकर नगर आयुक्त व सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि शिवालिक पर्वत मालाओं से निकलने वाले बरसाती नालों व ब्रह्मपुरी, बिल्वकेश्वर कॉलोनी, झलकारी बस्ती, बाल्मीकि बस्ती, निर्मला छावनी का समूचा बरसाती पानी ललतारौ नदी के माध्यम से गंगाजी में जाता है। विगत चार वर्षों से इसकी सफाई न होने के चलते ललतारौ नदी में मलवा, पत्थर, मिट्टी, लकडि़या व कूड़ा जमा हो गया है, जिसके चलते इसका भू स्तर काफी ऊंचा हो गया है तथा यह मुख्य सड़क के लेवल तक आ गया है, जिस कारण बरसाती पानी गंगाजी तक नहीं जा पा रहा है।

भाटी ने कहा कि वर्षाकाल में क्षेत्र में अनेक बार जल भराव हो चुका है यदि शीघ्र ही ललतारौ की सफाई नहीं हुई तो वर्तमान वर्षाकाल के दृष्टिगत बरसात का पानी ब्रह्मपुरी, बिल्वकेश्वर कॉलोनी, झलकारी बस्ती, बाल्मीकि बस्ती, निर्मला छावनी, ललतारौ पुल, श्रवणनाथ नगर के आबादी क्षेत्र में जान-माल का भारी नुकसान पहुंचा जा सकता है।

पार्षद विनीत जौली ने कहा कि वर्ष 2019 के पश्चात से ललतारौ से मलबा व कूड़ा-करकट नहीं हटा है जिस कारण बिल्वकेश्वर कॉलोनी द्वार से लेकर बिरला घाट तक 12 फीट गहरी ललतारौ नदी सड़क के लेवल तक आ गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button