
जन एक्सप्रेस चित्रकूट। उत्तर प्रदेश शासन के पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन और तीर्थ स्थलों पर स्थानीय निवासियों को बेड एंड ब्रेकफास्ट (B&B) और होमस्टे नीति-2025 का लाभ देने के लिए नई पहल शुरू की गई है। इस नीति के अंतर्गत स्थानीय भवन स्वामी, जिनके पास कम से कम 01 और अधिकतम 06 कमरे (12 बेड तक) उपलब्ध हैं, वे होमस्टे और बीएंडबी सुविधा के अंतर्गत पर्यटकों को ठहराने की सेवा देकर आय का साधन प्राप्त कर सकते हैं।
पर्यटन अधिकारी ने दी जानकारी
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आर. के. रावत ने बताया कि 06 सितंबर 2025 को जारी शासनादेश के अंतर्गत यह योजना पर्यटन और तीर्थ स्थलों को विकसित करने के उद्देश्य से लागू की गई है। इससे एक ओर जहाँ स्थानीय लोगों को रोज़गार और आय के अवसर मिलेंगे, वहीं पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति से जुड़ने का मौका मिलेगा।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर
इस योजना में भाग लेने के इच्छुक स्थानीय भवन स्वामी पर्यटन कार्यालय, चित्रकूट से समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।
सुविधाएँ और लाभ
पर्यटकों को स्थानीय निवास में ठहरने का अवसर ,भवन स्वामियों को आय का नया स्रोत ,पर्यटन स्थलों पर सुविधाओं में वृद्धि ,राज्य में घरेलू पर्यटन को बढ़ावा






