हावड़ा से रद्द हुई ट्रेन, कई ट्रेनें देरी से होंगी रवाना
हावड़ा । हावड़ा डिवीजन में गुरुवार को कई ट्रेने अचानक रद्द कर दी गई है। दक्षिण पूर्व रेलवे की तरफ से विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गई है।
ट्रेन संख्या 12839 हावड़ा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल मेल इस दिन रद्द रहेगी।
इसके अलावा गुरुवार को कई ट्रेनें देरी से रवाना होंगी। मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 12841 शालीमार-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल कोरमंडल एक्सप्रेस आज 15:20 बजे के बजाय 23:55 बजे प्रस्थान करेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 18030 शालीमार-एलटीटी मुंबई एक्सप्रेस 15:00 बजे के बजाय 00:30 बजे शालीमार स्टेशन से रवाना होगी। ट्रेन संख्या 12857 हावड़ा-दीघा ताम्रलिप्ता एक्सप्रेस सुबह 6:45 बजे के बजाय 9:30 बजे दीघा के लिए रवाना हुई। फिर ट्रेन संख्या 12858 दीघा-हावड़ा ताम्रलिप्ता एक्सप्रेस सुबह 10.35 बजे के बजाय दोपहर 13.20 बजे दीघा से रवाना होगी। ट्रेन संख्या 22897 हावड़ा-दीघा कंडारी एक्सप्रेस हावड़ा से 14.25 बजे के बजाय 17:10 बजे रवाना होगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 22898 दीघा-हावड़ा कंडारी एक्सप्रेस दीघा से शाम 18.25 बजे के बजाय रात 21.10 बजे रवाना होगी।