उत्तर प्रदेशजौनपुर
उ. प्र संगीत नाट्य अकादमी एवं संस्कार भारती के तत्वावधान में आयोजित होगा प्रशिक्षण शिविर

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ (संस्कृति विभाग) एवं संस्कार भारती के संयुक्त तत्वाधान मे नगर में पहली बार 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम 15 जून रविवार से प्रारम्भ होकर 30 जून सोमवार तक चलेगा। स्थानीय अध्यक्ष रचित चौरसिया ने बताया कि सभी बच्चों को उनके हुनर – प्रतिभा को बढ़ाने के लिए कत्थक, नृत्य, मेहंदी, रंगोली, चित्रकला, मेकअप और योग जैसी विधाओं का ख्यातिलब्ध विशेषज्ञों के द्वारा प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
शिविर का आयोजन श्री सिद्धेश्वर महादेव मन्दिर, वैकुंठ धाम पक्का पोखरा पर होगा।
संस्था द्वारा आह्वान किया गया है कि प्रशिक्षण शिविर में अपने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में कार्यशाला में प्रतिभाग हेतु उनका रजिस्ट्रेशन करायें।






