:जौनपुरjaunpurउत्तर प्रदेशराज्य खबरें

विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत निर्वाचन कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने सोमवार को तहसील केराकत के सभागार में ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनमैप्ड मतदाताओं को नोटिस निर्गत करने की प्रक्रिया के साथ-साथ फार्म-6, फार्म-7 एवं फार्म-8 को भरने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी निर्वाचन कर्मी इन फार्मों की प्रक्रिया भली-भांति सीख लें, ताकि आम नागरिकों को फार्म भरने में सही सहयोग दिया जा सके।

डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 18 जनवरी 2026 को आलेख्य मतदाता सूची का वाचन किया गया। उन्होंने कहा कि 01 जनवरी 2026 के साथ-साथ 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र मतदाताओं के फार्म-6 अनिवार्य रूप से भरवाए जाएं। साथ ही घोषणा पत्र भरवाना एवं मोबाइल नंबर दर्ज करना भी सुनिश्चित किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्राप्त फार्म-6, 7 एवं 8 की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी प्राप्त फार्मों को शीघ्र ही पोर्टल पर अपलोड किया जाए। उन्होंने ईआरओ एवं एईआरओ को निर्देशित किया कि वे बीएलओ और सुपरवाइजरों को फार्म अपलोड करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर एईआरओ से सीधे समन्वय करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी केराकत शैलेन्द्र कुमार, तहसीलदार अजीत कुमार, नायब तहसीलदार हुसैन अहमद, प्रमोद कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इसी क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय मुफ्तीगंज का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने बीडीओ अस्मिता सेन सहित अन्य कर्मचारियों से फार्म-6, 7 एवं 8 की प्राप्ति, इंटरनेट सुविधा, बूथों की संख्या सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी फार्मों का डिजिटाइजेशन समय से पूर्ण किया जाए तथा सभी अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय समय पर उपस्थित रहकर जनसुनवाई के साथ-साथ एसआईआर कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button