
जन एक्सप्रेस/ उत्तराखंड : रुद्रप्रयाग बांसबाड़ा-जलई मार्ग पर घूमता दिखा एक गुलदार। जिसके बाद आस पास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। 2 दिन पहले ही इस गुलदार ने खेत में घास काट रही महिला पर हमला कर अपना शिकार बना लिया था। घटना के बाद से ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने वन विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित कर जल्द मारने की मांग की है।
पहले चार महिलाओं पर हमला कर पंहुचा चुका है नुकसान
बांसबाड़ा में घूम रहे इस गुलदार ने पहले ही चार महिलाओं पर हमला कर उन्हें जख्मी कर चुका है। खबर के मुताबिक इस घटना के एक दिन पहले ही ग्रामीणों ने वन विभाग कार्यालय जखोली में धरना-प्रदर्शन कर गुलदार को पकड़ने की मांग की थी। मगर गुलदार को पकड़ने को लेकर वन विभाग की लापरवाही का नुकसान ग्रामीण वासियों को झेलना पड़ा रहा है।
क्या बोले ग्रामीण
गुलदार के लगातार हमले के बाद परेशान ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर गुलदार को मारने की मांग की है। रिपोर्ट के अनुसार ग्राम प्रधान शम्भू प्रसाद उनियाल ने कहा कि गुलदार को शूट करने की मांग को लेकर ग्रामीण लंबे समय से वन विभाग से अपील कर रहे हैं। ग्रामीणों की मांग को अनदेखा करने से आज एक ग्रामीण महिला को मौत का शिकार होना पड़ा है। महिला की मौत से पूरे बांसबाड़ा में कोहराम मचा हुआ है।






