त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पार की सारी सीमाएं : करन माहरा
देहरादून । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताये जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है। उन्होंने इसे भाजपा नेताओं की विक्षिप्त मानसिकता करार दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने तुष्टीकरण की सारी सीमाएं पार करते हुए महात्मा गांधी के हत्यारे को देशभक्त तक कह डाला।
गुरुवार को जारी बयान में करन माहरा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे को देशभक्त कह कर त्रिवेन्द्र सिंह रावत क्या साबित करना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेता समय-समय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि कुछ समय बाद भाजपा नेता नाथूराम गोडसे को भारत रत्न देने की मांग करने लगेंगे तो इसमें भी कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।