काशी में लठिया ओवरब्रिज पर कार से भिड़ा ट्रक, दो युवकों की मौत, पांच जख्मी
वाराणसी । रोहनिया थाना क्षेत्र के लठिया ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात हुई इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया।
अयोध्या के ग्राम पिठला से शिवम, मनोज, अजीत, दीनानाथ, अनिल सहित सात लोग कार से वाराणसी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आ रहे थे। कार शनिवार देर रात जैसे ही लठियां ओवरब्रिज पर पहुंची कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार शिवम और मनोज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अजीत, दीनानाथ, अनिल, कार चालक मोहम्मद इसरात और एक अन्य घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी घायल और मृतकों के परिजनों को दे दी है। पुलिस ने रविवार सुबह दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।