ट्रक ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, महिला और बच्चे की मौत
मेरठ । परतापुर थाना क्षेत्र के एनएच-58 बाईपास पर सोमवार को ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार महिला और उसके छह माह के बच्चे की मौत हो गई, जबकि महिला का ससुर गंभीर रूप से घायल हो गया।
मेरठ की कंकरखेड़ा कॉलोनी निवासी अनु का विवाह दो साल पहले गाजियाबाद जनपद के निवाड़ी थाना क्षेत्र के सारा गांव निवासी अर्जुन पुत्र महेंद्र से हुआ था। इस समय अनु अपने ससुर महेंद्र के साथ मायके कंकरखेड़ा आई हुई थी। सोमवार को महेंद्र मोटरसाइकिल से अनु और उसके छह माह के बेटे केशव को लेकर अपने गांव जा रहे थे। जब उनकी मोटरसाइकिल एनएच-58 परतापुर बाईपास पर पहुंची तो पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी मोटरसाईकिल में टक्कर मार दी। ट्रक के नीचे कुचलने से अनु और उसके बेटे की मौत हो गई, जबकि महेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।