तुलसी जन्मोत्सव के जश्न में डूबी तुलसी नगरी राजापुर,विभिन्न जनपदों से पहुंचे श्रद्धालु
रामधुन से गूंजी तुलसी नगरी राजापुर

चित्र। जन एक्सप्रेस
वंशीवट आश्रम वृन्दावन धाम से तुलसी जन्मोत्सव के लिए राजापुर धाम पधारे रामदास महाराज के सानिध्य एवं दिशा निर्देश श्रीमद् रामचरितमानस के रचयिता विश्व महोत्सव विश्व कवि संत शिरोमणि पूज्य गोस्वामी तुलसीदास महाराज की जन्मस्थली राजापुर में चल रहे 10 दिव्य जन्मोत्सव कार्यक्रमों में हो रहे नवाह्न पारायण पाठ में तुलसी भक्तों की हर रोज भारी भीड़ धनुषाकार होती है।
गोस्वामी तुलसीदास का 527वां तुलसी जन्मोत्सव महोत्सव 02 अगस्त 2024, दिन शुक्रवार (श्रावण कृष्ण त्रयोदशी) से शुरू होता है और यह जन्मोत्सव कार्यक्रम 11 अगस्त दिन रविवार (श्रावण मास, शुक्ल पक्ष, सप्तमी तिथि) तक जारी रहेगा।
तुलसी जन्मोत्सव में दूर दराज से आने वाले तुलसी भक्तों का दर्शनार्थियों का तीर्थयात्रा यात्रियों का क्षेत्र और जिले के जनमानस का तांता लगा हुआ है। तुलसी जन्म स्थली राजापुर नगर के एक कोने में दुल्हन की तरह रखा गया है। जगह-जगह पर पुष्पों का सुंदर स्वागत द्वार व नगर के प्रमुख मार्गो में भी आदिवासियों के द्वारा जगह-जगह पर सुंदर रंग-बिरंगे कपड़ो से स्वागत द्वार बनाए गए हैं। राजापुर नगर निवासी अपने घर में रामबोला की सुंदर मनोहर छायाचित्र और तुलसी बाबा की चौपाइयों के लच्छेदार झंडे पूरे नगर में जगह-जगह हैं। संपूर्ण नगरवासी बहुत ही हर्षोल्लास से भरे हुए हैं और अपने रामबोला तुलसी बाबा की जन्म जयंती को भव्य दिव्य और भव्य आयोजन के रूप में खूब आनंदित हो कर मना रहे हैं।
नगर व क्षेत्र के तुलसी भक्तों का मिल रहा भरपूर सहयोग
तुलसी जन्मोत्सव महोत्सव में नगर व क्षेत्र के तुलसी बाबा के भक्तों के दर्शनार्थियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। कोई शारीरिक तो कोई आर्थिक रूप से सहयोग कर रहा है। बहुत से भक्त अन्नपूर्णा भंडारे में सेवा दे रहे हैं तो किसी भी सुबह से लेकर शाम तक दिव्य प्रसाद की व्यवस्था की जा रही है। तुलसी भक्त स्वयं अपने हाथों से पूरे परिसर की साफ सफाई की पूरी व्यवस्था देखते हैं ऐसा लगता है कि सभी तुलसी भक्त किसी भी काम को अपना समझकर बहुत ही श्रद्धा भाव से सेवा दे रहे हैं। बहुत से तुलसी भक्त तुलसी बाबा की भक्ति से प्रेरित भंडारे भंडारे में व्यापारी महात्माओं को प्रसाद वितरण में स्वच्छता एवं पत्तल रसोई सेवा दे रहे हैं। इसी तरह से हरकोई तुलसी जन्मोत्सव के उत्सव में डूबा हुआ है। सभी तुलसी भक्त यह सेवा प्रदाता अपने जीवन को धन्य कर रहे हैं अक्षय पुण्य के भागी बन रहे हैं।
सेवा प्रदाता की भूमिका कलाकार
इस महा आयोजन में अनिल देवरावा, धारधार धाकड़, चुल्ली तिवारी, अशोक सोनी गणेश सोनी, प्रहलाद सोनी, रज्जू सोनी, रीयाद सोनी, सुनील मिश्रा, शशीर मिश्रा, प्रेम सागर तिवारी, सिंटू मिश्रा, श्रवण गर्ग, हरि मोहन सोनी, राजेंद्र मधु सोनी , विराज तिवारी, मयंक तिवारी, मंगल पांडे सहित तुलसी भक्त और तुलसी सेवा परिवार शामिल हो रहे हैं।