सब्जी बिक्री को लेकर हुए विवाद में इंटर छात्र की मौत में दो आरोपी हुए गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस/पीलीभीत/बीसलपुर: बीसलपुर में सब्जी के दाम को लेकर हुए मामूली विवाद ने एक इंटरमीडिएट छात्र की जान ले ली। आरोप है कि दुकान पर हुए विवाद में आरोपियों ने छात्र के सिर पर लोहे की रॉड और बांट से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
घटना कोतवाली बीसलपुर क्षेत्र के गांव भसूड़ा की है, जहां चौराहे पर सुरेश कुमार राठौर की सब्जी की दुकान है। मंगलवार शाम, पड़ोसी दुकानदार भारत सिंह और वीर सिंह दुकान पर पहुंचे और सुरेश से सब्जी महंगे दामों पर बेचने का दबाव बनाने लगे। उनका आरोप था कि सस्ते दामों में सब्जी बेचने से बाजार की कीमतें प्रभावित हो रही हैं।
विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान सुरेश का बेटा अमन, जो इंटर का छात्र था, अपने पिता को बचाने पहुंचा। आरोप है कि भारत सिंह और वीर सिंह ने अमन के सिर पर लोहे की रॉड और बांट से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पहले अमन को बीसलपुर सीएचसी लाया गया, फिर जिला अस्पताल और बाद में बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।