छिनैती करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, मोटरसाइकिल व मोबाइल बरामद

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर थाना सुजानगंज पुलिस ने छिनैती की घटना में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल और लूट का मोबाइल फोन बरामद किया है। थानाध्यक्ष सुजानगंज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार को चेती पुल के पास घेराबंदी कर मनी उर्फ साहिल विश्वकर्मा पुत्र अशोक कुमार विश्वकर्मा निवासी ग्राम अमाव थाना मुगराबादशाहपुर और सत्यम सिंह पुत्र राजेन्द्र प्रसाद सिंह निवासी ग्राम सरायभोगी थाना सुजानगंज को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने छिनैती की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल (UP62 CF 2358) तथा छिनी गई एक मोबाइल फोन Realme 14T 5G बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0-303/2025, धारा 304(2)/317(2) बीएनएस थाना सुजानगंज के तहत विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय भेज दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बृजेश मिश्रा, कॉन्स्टेबल गया प्रसाद पटेल, रवि गुप्ता, अमरनाथ तिवारी और कमलेश यादव शामिल रहे।






