तालाब से मिट्टी निकालने गई दो बालिकाओं की डूबने से मौत
रिसिया थाना क्षेत्र के बहबोलिया महादा गांव में हुई हृदय विदारक घटना
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। जिले के रिसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बहबोलिया महादा गांव निवासी दो बालिकाएं शनिवार को गांव स्थित तालाब से मिट्टी निकालने के लिए गई थीं। मिट्टी निकालते समय एक बालिका तालाब में डूबने लगी। उसे बचाने के प्रयास में दूसरी बालिका भी डूब गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव तालाब से निकाले। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिसिया थाना क्षेत्र के बहबोलिया महादा गांव निवासी रजिया (10) पुत्री सूफियान और मौसमी (11) चचेरी बहनें थीं। शनिवार दोपहर में घर की पुताई के लिए दोनों मिट्टी निकालने के लिए गांव स्थित तालाब गयी थीं। तालाब में मिट्टी निकालते समय रजिया का पैर फिसल गया, वह पानी में डूबने लगी। जिस पर मौसमी उसे बचाने के लिए आगे बढ़ी, लेकिन कुछ देर में मौसमी भी पानी में डूब गई। काफी देर तक दोनों बालिकाएं घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की।
तलाश के दौरान तालाब में दोनों के शव मिले। जिस पर परिवार में मातम छा गया। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बारे में एसडीएम सदर प्रिंस वर्मा ने कहा कि रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम बहबोलिया गांव में दो बालिकाओं के मौत की सूचना मिली है। राजस्व टीम को गांव भेजा गया है। राजस्व और आपदा विभाग की रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा की कार्यवाई की जायेगी।