उत्तर प्रदेशबाराबंकी

तेंदुए के हमले से दो घायल, टीमें कर रही कांबिंग 

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

सूरतगंज-बाराबंकी। थाना मोहम्मदपुर खाला अंतर्गत अहिबनापुर गांव में दो लोगों को तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया। दोनों की चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने डंडा लाठी के दम पर तेंदुआ को भगाया। जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों युवकों को उपचार के लिए नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया। जिसके बाद हालत गंभीर होने पर परिजनों ने एक को जिला अस्पताल में व दूसरे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

बता दें कि थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के ग्राम अहिबनापुर मजरे पारा में एक युवक ने तेंदुए को देखा। जिस पर वह जोर-जोर से शोर मचाने लगा। उसकी आवाज सुनकर पास खेत में काम कर रहे अहिबारनपुर निवासी धनीराम पुत्र जगदेव वहां पहुंचे। इसी बीच छुपे हुए तेंदुए ने धनीराम पर हमला कर दिया। धनीराम को बचाने आए जगजीवन पुत्र सोहन को भी तेंदुए ने घायल कर दिया। जिसके बाद शोर-शराबा सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देखते ही तेंदुआ सरपट बगल के खेत में घुस गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

जहां परिजनों ने हालत गंभीर देखने पर एक को जिला अस्पताल व दूसरे को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है। दूसरी तरफ ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की और पुलिस की टीम ने जंगली जानवर के पगचिन्ह के आधार पर तेंदुए के मौजूदगी की बात बताई है। जिस पर तेंदुए को पकड़ने के लिए टीमें लगातार कांबिंग कर रही है। लेकिन ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button