उत्तर प्रदेशजौनपुर

शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव की युवती को प्रेमजाल में फांसकर यौन शोषण करने व गर्भपात कराने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।
पीड़ित युवती ने थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया कि आंबेडकरनगर जनपद के आलापुर थाना क्षेत्र के बिरहर खास रामनगर निवासी हरेकृष्ण सोनी ने शादीशुदा होने की बात छिपाकर उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात की दवा खिलाकर पेट में पल रहे भ्रूण को नष्ट करा दिया। यह पता चलने पर कि हरेकृष्ण सोनी शादीशुदा है तो मैं विरोध करने उसके घर पहुंच गई। आरोपित के परिवार की बिन्नू सोनी, सुशीला सोनी, राज कुमार सोनी व शालू ने कई दिनों तक मुझे घर में बंद कर मारा-पीटा और जान से मार डालने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मुखबिर से मिली सूचना पर शुक्रवार की सुबह पुलिस टीम ने मुख्य आरोपित हरेकृष्ण सोनी को क्षेत्र के इमामपुर चौराहा से धर दबोचा। गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक (अपराध) राज नारायण चौरसिया, वरिष्ठ उपनिरीक्षक तरुण श्रीवास्तव, कांस्टेबल अजय व संजय जायसवाल थे। आवश्यक लिखापढ़ी कर आरोपित का चालान कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button