उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

जौनपुर मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल, दो गिरफ्तार — पुलिस ने पिकअप, नकदी व असलहा बरामद किया

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर थाना मीरगंज व मुगराबादशाहपुर की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। देर रात सेमरी पुलिया अंडरपास से आगे करौर–मुगरा रोड ग्राम सेमरी के पास हुई मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में आसिफ उर्फ बुनेल उर्फ सलीम पुत्र कल्लू निवासी मोहद्दीनपुर थाना गंभीरपुर, आजमगढ़ तथा कविनाश उर्फ करिया पुत्र प्यारेलाल हरिजन निवासी मोहम्मदपुर भिटिया थाना गंभीरपुर, आजमगढ़ को गोली लगी है। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

घेराबंदी के दौरान पुलिस ने नूर आलम पुत्र लियाकत अली व मुदस्सिर पुत्र अयूब, दोनों निवासी मंगरावा रायपुर थाना गंभीरपुर, आजमगढ़, को गिरफ्तार किया है।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक पिकअप वाहन, नकदी, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस जांच में पता चला है कि घायल बदमाश आसिफ और कविनाश पर क्रमशः 13 और 8 आपराधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर श्री आतिश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने सूझबूझ और बहादुरी से कार्रवाई करते हुए अपराधियों को धर दबोचा। आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button