लखीमपुर-खीरी : चोरी कर भागे दो नेपाली गिरफ्तार…
लखीमपुर-खीरी। राजस्थान में एक व्यक्ति के घर से लाखों का कीमती जेवर व नगदी लेकर भागे नेपाल निवासी दो चोरों को राजस्थान से आई पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से करीब 15 लाख रुपए के सोने के जेवर व 1,64,190 रुपये की नगदी बरामद की है।
राजस्थान के फतेहलाल नगर निवासी घनश्याम सिंह परिवार समेत 27 मई को बाहर गए थे। घर पर उनका नेपाली नौकर था। पुलिस के मुताबिक नेपाली नौकर ने मालिक के घर पर न होने का फायदा उठाते हुए अपने दो अन्य नेपाली साथियों के साथ घर में रखी नगदी और लाखों के जेवर चोरी कर लिए और भाग निकले। सुबह जब मकान मालिक घर वापस पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई।
राजस्थान पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। राजस्थान की एक टीम पलिया पहुंची और पुलिस से संपर्क कर मदद मांगी। हरतत में आई बंसीनगर चौकी पुलिस ने राजस्थान पुलिस की टीम के साथ नेपाल जाने वाले रास्तों पर चेकिंग शुरू की। पुलिस टीम ने चोरी कर भागे सुरेंद्र आउजी पुत्र धर्म सिंह व विनोद आउजी पुत्र धर्म सिंह निवासी पुनपाबाटा, जिला सिलीगुड़ी, नेपाल को धर दबोचा।