उत्तर प्रदेश

सोनभद्र में दो बाईक की टक्कर में दो लोगों कि मौत, दो गंभीर

सोनभद्। रायपुर थाना क्षेत्र के राबर्ट्सगंज खलियारी मार्ग पर रविवार की सुबह नौ बजे दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकी दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र के झरना गांव निवासी राजेश व करमांव गांव निवासी कमलेश किसी काम से बिहार गये थे और वापस लौट रहे थे। इधर विपरीत दिशा से नौगढ़ क्षेत्र निवासी श्यामलाल व राजू बाईक पर सवार होकर तेज रफ्तार से आ रहे थे। वह लोग जैसे ही राबर्ट्सगंज खलीयारी मार्ग पर सिरपालपुर गांव के पास पहुंचे तभी आमने सामने भीषण टक्कर हो गई। घटना के बाद दोनों बाइक पर सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आस पास के लोगों द्वारा रायपुर पुलिस को सूचना दी गई लेकिन करीब एक घंटे बाद भी पुलिस का पता न चलने पर लोगों द्वारा 108 एम्बुलेंस से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी ले जाया गया जहां डॉक्टर ने गोपाल एवं राजेश को मृत घोषित कर दिया ।

वहीं गम्भीर रूप से घायल कमलेश एवं राजू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button