उत्तर प्रदेशमहराजगंज

हुंडी कारोबार के आशंका में दो व्यक्ति गिरफ्तार 12 लाख रुपए नेपाली मुद्रा व भारतीय नंबर प्लेट की दो बाइक बरामद

जन एक्सप्रेस/महराजगंज : भारतीय सीमा से सटे पड़ोसी राष्ट्र के नेपाल पुलिस प्रशासन ने दो संदिग्ध व्यक्तियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बारह लाख रुपए नेपाली मुद्रा सहित भारतीय नंबर प्लेट की दो मोटरसाइकिल को बरामद किया है। नेपाल पुलिस के मुताबिक मुद्रा के साथ पकड़े गए दोनो नेपाली नागरिक हुंडी कारोबार में संलिप्त थे।

मिलीं जानकारी के मुताबिक इंडो-नेपाल बार्डर के सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध तरीके से हुंडी व हवाला का और मनी एक्सचेंज का कारोबार धडल्ले फल फूल रहा है। हालाकि सुरक्षा एजेंसियों द्वारा मुखबिर के सूचना पर बार्डर एरिया में
भारतीय और नेपाली करेंसी भी बरामद होती भी रही है। इसी क्रम में भारतीय सीमा से सटे मित्र देश नेपाल की जिला प्रहरी कार्यालय नवलपरासी (पुलिस प्रशासन) ने मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान क्षेत्र के रामग्राम वार्ड संख्या पांच बाईपास के समीप से भारतीय नंबर प्लेट की दो बाइक पर सवार दो संदिध व्यक्तियो को रोककर तलाशी ली तो उनके कब्जे से 12 लाख रुपए नेपाली करेंसी की बड़ी खेप बरामद किया है।

 

नोटो की गिनती करने पर एक एक हजार की पांच सौ नोट और पांच सौ के चौदह सौ नोट सहित भारतीय नंबर प्लेट की UP56 AH2573 और UP56 AH 1204 मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया।

आशंका है की करेंसी के साथ पकड़े गए दोनो व्यक्ति अवैध हुंडी कारोबार में संलिप्त हो सकते है। वही जबकि नेपाल पुलिस प्रशासन इस पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल में जुट गई है। पूछताछ के दौरान युवकों को पहचान क्रमश: शिवेंद्र प्रसाद बनिया निवासी प्रतापपुर गांव पालिका वार्ड संख्या 8 और सुख सागर यादव निवासी भख्सीपुर जिला नवलपरासी राष्ट्र नेपाल के रूप में हुई है।

इस संबंध में प्रहरी निरीक्षक/सूचना अधिकारी नारायण थापा ने बताया की हुंडी लेन देन से संबंधित दो व्यक्ति को 12 लाख नेपाल मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया गया है, दोनो व्यक्तियो को नवलपरासी जिला न्यायालय भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button