समाजसेवी संस्था ने की मदद मुक्त हुए दो बंदी

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। सजा पूरी होने के बाद जुर्माना राशि न जमा कर पाने वाले जिला कारागार में दो बंदियों को शनिवार को राहत मिल गई । इनकी जुर्माने की राशि शहर की एक समाजसेवी संस्था ने जमा करा दी है। जिसके बाद इन्हें शनिवार को रिहा कर दिया गया। जिला कारागार से बाहर निकलते ही दोनों के चेहरों पर खुशियां साफ तौर पर देखी जा सकती थी। बता दें कि रंजीत पुत्र राजकुमार उर्फ बिरेंद्र निवासी सियाराम भट्ठा थाना रामसनेहीघाट जेल में पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न मामलों की सजा काट चुका था, जिसके जुर्माने की राशि 30 हजार 120 रुपये बनी थी। इसी तरह सिरताज उर्फ कुट्टी पुत्र मोहय्याद्दीन निवासी रानी मऊ थाना टिकैतनगर एनडीपीएस के मामले में कठोर कारावास काट चुका था। उसकी मात्र 1390 रुपये की राशि को जमा करने वाला नहीं था। इन दोनों बंदियों की सजा पूरी हो गई थी लेकिन अत्यंत गरीब होने के चलते यह जुर्माना नहीं भर पा रहे थे।
शनिवार को शहर की स्वयंसेवी संस्था ऑल इंडिया पायामे इंसानियत फोरम के प्रतिनिधी मोहम्मद आसिम नदवी, नईम अख्तर नदवी व सफीक चौधरी सहित अन्य द्वारा उक्त दोनों बंदियों की जमानत राशि को जमा करा दिया गया। जिसके बाद दोनों बंदी हंसते-हंसते अपने घरों को वापस हो गए। इस मौके पर जेल अधीक्षक कुंदन मिश्रा, जेलर आलोक कुमार शुक्ला, उप जेलर रंजू शुक्ला, मनीष कुमार सिंह व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
बाहर निकलने पर किया धन्यवाद
दोनों बंदियों ने बाहर निकलने पर जेल प्रशासन सहित जिले की स्वयंसेवी संस्था ऑल इंडिया पायामे इंसानियत फोरम के सभी सदस्यों को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि आपकी इस मदद से हम अब नई दुनिया देख पाएंगे। इस मौके पर संस्था के लोगों ने बंदियों से कहा कि आप भविष्य में ऐसा कोई कार्य न करें कि पुनः आपको यहां आना पड़े।