
जन एक्सप्रेस उत्तरकाशी: मोरी थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। थानाध्यक्ष मोहन कठैत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार 11 अक्टूबर की अपराह्न को मोरी-नेटवाड़ रोड पर कुनारा तिराहे के पास चेकिंग के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने वाहन संख्या UK 07 TD 1167 (कैम्पर) की तलाशी के दौरान 6 कट्टों में भरी 152 किलो ‘मेडा’ और एक कट्टे में 15 किलो ‘पंजा’ जड़ी-बूटी बरामद की।
जंगल से निकाल कर बेचने की थी तैयारी
गिरफ्तार तस्करों की पहचान राजेंद्र (चालक) और सूरत सिंह के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि ये जड़ी-बूटियां लिवाड़ी, मोरी के जंगलों से अवैध रूप से एकत्र की गई थीं और इन्हें देहरादून में बेचने की योजना थी।
वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। बरामद प्रतिबंधित वन संपदा के आधार पर भारतीय वन अधिनियम की धारा 26/41/42 के तहत थाना मोरी में अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले में अग्रिम कानूनी कार्रवाई प्रचलित है।






