रायबरेलीहादसा

भीषण हादसे में कार सवार दो किशोरों की मौत…

रायबरेली: शहर कोतवाली के अंतर्गत हुए भीषण हादसे में कार सवार दो किशोरों की मौत हो गई। वही उसके अन्य चार साथी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे लखनऊ रेफर किया गया है। सभी कार से वैवाहिक समारोह से लौट रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गए। शहर कोतवाली के पड़री गणेशपुर में सोमवार रात उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब वैवाहिक कार्यक्रम से वापस आ रहें किशोरों की तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराते ही कार के परखच्चे उड़ गए। वही कार में सवार किशोरो की चीख पुकार सुनकर घटना स्थल की तरफ लोग दौड़ पड़े। काफी कोशिश के बाद भी कार से किशोर बाहर नहीं निकल से।
घटना की जानकारी पुलिस व एम्बुलेंस को दी गई। वही किसी तरीके से घायल किशोरों को बाहर निकाला गया। इसके बाद सभी को अस्पताल भेजा गया, जहां नमन शुक्ला पुत्र अजय निवासी पड़री गणेशपुर व प्रखर शुक्ला पुत्र संजय शुक्ला निवासी देदानी कोतवाली सदर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वही कार में सवार रहें अन्य तीन साथियो को भी गंभीर चोटे आई और उन्हें जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button