
जन एक्सप्रेस/काशीपुर(उत्तराखण्ड) : काशीपुर में एक नाबालिग के कथित अपहरण का मामला सामने आया है, जिसमें डॉक्टर लाइन स्थित एक कैफे के संचालक सहित दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 317(2) और 87 के तहत मामला दर्ज करते हुए एसआई गिरीश चंद्र आर्य को जांच सौंपी है।
घटना 24 जून 2025 की बताई जा रही है, जब स्वार, रामपुर निवासी व्यक्ति की लगभग 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री अपनी बहन और बुआ की बेटी के साथ काशीपुर स्थित नानी के घर से बाजार गई थी। शाम 5:30 बजे गई किशोरी रात 8 बजे तक घर नहीं लौटी, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई।
परिजनों द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि रिहान पुत्र सरताज हुसैन और आले नबी पुत्र रहमत नबी—जो डॉक्टर लाइन स्थित एक कैफे का संचालक भी है—किशोरी को अपने साथ कैफे ले गए थे। जब परिजन उसे ढूंढते हुए कैफे परिसर पहुंचे, तो वहां मौजूद लोगों ने भी यही जानकारी दी कि किशोरी को दोनों युवक अपने साथ ले गए हैं।
पीड़ित पिता का कहना है कि जब उन्होंने कैफे संचालक आले नबी से इस बारे में पूछा तो वह टालमटोल और गुमराह करने लगा। परिजनों को पूरा संदेह है कि किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने में रिहान को आले नबी का पूरा सहयोग मिला है। उन्होंने किशोरी की सकुशल बरामदगी और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और साक्ष्य जुटाने व किशोरी की तलाश के प्रयास तेज़ कर दिए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच अधिकारी सभी पहलुओं पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।






