असंतुलित हो नदी में गिरा जितेंद्र, गोताखोर कर रहे तलाश

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
मसौली-बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बसंतनगर मे गाडी नदी के पुल पर बैठा एक 35 वर्षीय युवक अचानक नदी मे असंतुलित होकर गिर गया। नदी के पानी के तेज बहाव के चलते युवक का पता नही चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्राम प्रधान के सहयोग से नदी मे जाल लगाया है। सोमवार की देर शाम करीब 8 बजे बसंतनगर निवासी जितेंद्र गौतम पुत्र देव नरायण गांव के निकट से बह रही गाड़ी नदी के पुल पर बैठा था।
ग्रामीणों के मुताबिक वह नशे मे होने के कारण जितेंद्र असुंतलित होकर नदी मे गिर गया। मौक़े पर मौजूद अन्य लोगो के शोर मचाने पर दौड़े ग्रामीणों ने नदी मे तलाश की परन्तु युवक का कोई पता नही चल सका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग काफी तलाश की परन्तु बीती रात्रि हुई तेज बारिश के कारण नदी मे पानी के तेज बहाव के चलते पता नही चल सका। पुलिस ने ग्राम प्रधान रहरामऊ अनिल कुमार वर्मा के सहयोग से जाल लगवाया है।






