भतीजी को न्याय दिलाने को चाचा ने किया आत्मदाह का प्रयास
मेरठ । नौचंदी थाना क्षेत्र के प्रीत विहार में डेढ़ साल की बच्ची को कार से कुचलने वाले की गिरफ्तारी नहीं होने से खफा चाचा ने सोमवार को कमिश्नरी पर आत्मदाह का प्रयास किया। उसने खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया, लेकिन पीएसी के जवानों ने उसे बचा लिया। एसपी सिटी ने आरोपित की गिरफ्तारी की बात कही है।
नौचंदी थाना क्षेत्र के प्रीत विहार में शनिवार को घर के बाहर खेल रही डेढ़ साल की बच्ची कनिष्का पुत्री अभिषेक को कार ने कुचल दिया था। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई थी। परिजनों ने कार चालक संजय गुप्ता को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद भी पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इससे क्षुब्ध बच्ची के चाचा विक्रम ने सोमवार को मंडलायुक्त कार्यालय के गेट पर खुद पर पेट्रोल उड़ेल कर आत्मदाह का प्रयास किया। यह देखकर वहां पर तैनात पीएसी के जवानों ने उसे रोक लिया। इसके बाद विक्रम गेट पर बैठकर रोने लगा। सूचना पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित की बात सुनकर उसके उठाकर अपने साथ ले गई। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के अनुसार, आरोपित को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पूरे मामले की जांच की जा रही है।