अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाली मे गिरी बाइक,एक की मौत दो की हालत गंभीर
जन एक्सप्रेस संवाददाता | चित्रकूट
मारकुंडी थानाक्षेत्र के नईबस्ती गांव के निकट अनियंत्रित होकर बाइक सड़क किनारे नाली में जा गिरी। उस पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंचे एंबुलेंस कर्मियों ने 112 डायल की मदद से घायलों को सीएचसी मानिकपुर पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने देखते ही एक युवक को मृत घोषित कर दिया। दोनों युवकों की हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना पाकर परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए।
रविवार को मारकुंडी से लगे गांव बंधा भीतर,नेरूआ आदि गांवों में निमंत्रण देकर वापस घर लौटते समय मारकुंडी थाना क्षेत्र के नईबस्ती गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पाइप लाइन के लिए खोदी गई गहरी नाली में घुस गई। मिली जानकारी के मुताबिक विजय पुत्र बलराम (30) निवासी पिपरिया टोला खिचरीकी मौत हो गई सुरेश पुत्र श्यामलाल(45) निवासी बाल्मीकि नगर पूर्वी मानिकपुर, शनि पुत्र राम लाल(23) निवासी विनय नगर घाटी थाना क्षेत्र मानिकपुर गंभीर रूप से घायल हैं,जिनका अस्पताल मे इलाज जारी है।