यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने शुरू किया कस्टमर सर्विस प्वाइंट
केंद्र संचालक ने बताए कस्टमर सर्विस प्वाइंट की स्थापना के उद्देश्य
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में शहर में कस्टमर सर्विस प्वाइंट की शुरुआत की है।केंद्र संचालक उजैर अहमद ने बताया कि मस्तान कॉन्प्लेक्स के शॉप नंबर दो मैं कस्टमर सर्विस प्वाइंट का शुभारंभ यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक सचिन गुप्ता की ओर से फीता काटकर किया गया उन्होंने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत जीरो बैलेंस से खाता खोलेगी यह खाते किसी भी सरकारी योजना में प्रयोग किए जा सकते हैं ।
जैसे छात्रवृत्ति विधवा पेंशन विकलांग पेंशन कन्या सुमंगला योजना आदि। उन्होंने कहा कि इस केंद्र के शुभारंभ होने से अब ग्राहकों को अनावश्यक बैंक शाखा तक भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी केंद्र के शुभारंभ अवसर पर बैंक के डीबीएम निरंकार साहू आरडीओ अमित मौर्य क्लर्क प्रशांत शर्मा डीएओ संजय कुमार, मास्टर फ्रेंचाइजी अफजाल अहमद जमील अहमद तथा खान टिम्बर के संचालक जावेद अली खान समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।