अपराधउत्तर प्रदेशलखनऊ

इटौंजा स्टेशन के पीछे नवयुवक युवती को अज्ञात व्यक्तियों ने बुरी तरह पीटा, ईलाज जारी

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र इटौंजा में कराया भर्ती, पुलिस कर रही जांच-पड़ताल

जन एक्सप्रेस लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के उत्तरी जोन इटौंजा थाना क्षेत्र अंतर्गत सायं लगभग 5 बजें सीतापुर जिले के लहरपुर थाना क्षेत्र रहने वाले युवक और युवती इटौंजा स्टेशन पर बैठे हुए थे, पीड़ित युवती ने बताया कि तभी वनगांव निवासी कुछ अराजक व्यक्तियों ने आकर छेड़छाड़ करने का प्रयास किया,जिसका मैंने विरोध किया, जिसके बाद युवकों ने अपने परिवार सहित हम पर हमला कर दिया, जिसमें युवती के साथ एक युवक का सिर फट गया और महिला बुरी तरह चोटिल है,हालांकि पूरे मामले पर इटौंजा पुलिस जांच पड़ताल कर कार्यवाही में जुटी हुई है। आपको बताते चले कि सीतापुर जिले के मरसंडा थाना लहरपुर सीतापुर निवासी शिवम व साथी युवती ने अपने साथ छेड़छाड़ व मारपीट कर दुर्व्यवहार कर बुरी तरह मारा पीटा गया है। वहीं इटौंजा पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल कर पूछताछ की। जिसमें यह भी पता चला कि कुछ लड़के लखीमपुर खीरी के थे,शिवम और युवती के साथ स्टेशन पर बैठे हुए थे, जिन पर आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया जिसमें युवक और युक्ति बुरी तरह घायल है,घायलों को पुलिस ने नजदीकी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटौंजा में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है, शिवम के सिर में काफी गंभीर चोट है, वहीं महिला के हाथ में चोट आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button