अपराधउत्तर प्रदेशउन्नावराज्य खबरें
उन्नाव पुलिस मुठभेड़: ₹25,000 के इनामी लुटेरे को पैर में गोली, साथी फरार
जन एक्सप्रेस/ उन्नाव: उन्नाव जिले के थाना बिहार क्षेत्र में 23 दिसंबर 2024 को सुबह करीब 5 बजे पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान एक काले रंग की पल्सर बाइक को रोकने का प्रयास किया। बाइक सवार दो युवकों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ में एक आरोपी सूरज सिंह (45) पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल को इलाज के लिए सौश्य अस्पताल, बीघापुर में भर्ती कराया गया है।