उत्तर प्रदेश

‘स्किल इंडिया-मेक इन इंडिया’ से राष्ट्रीय आय में हुई अप्रत्याशित बढ़ोतरी: डॉ सुधीर गिरि

मेरठ। वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ’स्किल इण्डिया-मेक इन इण्डिया’ से आज देश में ’अन्त्योदय’ तक युवाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है और राष्ट्रीय आय में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है।

एनएच-58 बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय एवं वीजीआई मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में ’स्किल इण्डिया-मेक इन इण्डिया, इट्स इम्पैक्ट तत्वावधान एण्ड चेलेन्ज’ विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से आये शिक्षाविदों ने अपने विचार रखें।

सीएसएमएस इंस्टीट्यूट कालीकट केरल की चेयरमैन डॉ साजिया आजिथ ने कहा कि भारतीय युवा स्किल इण्डिया, नवाचारों एवं प्रौद्योगिकी के दम पर राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर धाक जमा रहे हैं। श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने कहा कि भारत को विश्व की ’स्किल कैपिटल’ बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के मिशन में सहभागिता करते हुए देश में सबसे ज्यादा वोकेशनल/स्किल पाठ्यक्रम वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय संचालित कर रहा है। शिक्षाविदों ने ’स्किल इण्डिया-डिजिटल इण्डिया, मेक इन इण्डिया’ के दम पर भारत को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ प्रधानमंत्री के देश को विश्व की ’स्किल कैपिटल’ बनाने के मिशन में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का आह्वान किया।

इस अवसर पर समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि और प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने देशभर से आए शिक्षाविदों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलपति प्रो. राकेश यादव, डॉ चिन्नामणि, कुलसचिव प्रो. पीयूष पांडेय, डॉ एम. असलम, मारुफ चौधरी, विक्रांत चौधरी, अरुण गोस्वामी, नीतू श्रीपाल, अखिल नायर, एसएस बघेल, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button