सरयू नदी में तीन दिनों में छोड़ा गया साढे 3 लाख क्यूसेक पानी

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। सरयू नदी में 3 दिनों के भीतर दोनों दोनो बैराज से 3.5 लाख क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा है हालांकि भी जलस्तर में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है। लेकिन तटवर्ती इलाके में बसे गांव के लोग दहशत में हैं। दोनों नदियों ने कटान तेज कर दी है। नदिया धीरे धीरे कृषि योग्य जमीन और लोगों के घरों को अपने आगोश में ले रही है। अभी इन ग्रामीणों की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। नेपाल के बनबसा बैराज से गिरजा बैराज में 13 जुलाई को काफी मात्रा में पानी छोड़ा गया था इसके बाद गिरजा बैराज से घाघरा नदी में गया उसके बाद लगातार गिरिजा और गोपिया बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। बीते 3 दिनों में घाघरा और सरयू नदी में साढ़े 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
यह पानी नेपाल के बनबसा बैराज से छोड़े जाने के बाद गिरजा बैराज से छोड़ा गया है। हालांकि इस पानी के पहुंचने से नदी उफान पर नहीं है। लेकिन नदी के तलहटी में बसे गांव में पानी तेजी से दाखिल होना जारी है। रविवार को आए आंकड़ों में बीती 14 जुलाई को सरयू नदी में 1 लाख 24 हजार, 15 जुलाई को फिर 1 लाख 24 हजार और इसी तरह 16 जुलाई रविवार को 1 लाख 12 हजार क्यूसेक पानी सरयू नदी में छोड़ा जा चुका है। इस तरह से अब तक बीते 3 दिनों के अंदर सरयू नदी में साढे 3 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ दिया गया है।
पानी के पहुंचने से नदी के तलहटी में बसे गांव में कटान तेजी से होने के आसार है। लोगों का सुरक्षित जगहों पर विस्थापन जारी है। बाढ़ और कटान प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत कार्य तेजी से करने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अपने शनिवार के दौरे में संबंधित जिले के अधिकारियों को दिए हैं।






