उत्तर प्रदेशबहराइच

नहीं रहे जनपद के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी डॉ. आलम सरहदी 

शनिवार को लखनऊ के शेखर हास्पिटल में ली अंतिम सांस 

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। जनपद के वरिष्ठ राजनेता तथा समाजसेवी डॉक्टर आलम सरहदी का शनिवार की देर रात लखनऊ के शेखर हॉस्पिटल में निधन हो गया वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। डॉ सरहदी के निधन की सूचना पाकर जनपद में उनके परिचितों और शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई सभी ने उनके साथ बिताए संस्मरणों को याद किया और दुखी मन से उन्हें अंतिम विदाई दी।

शहर के मोहल्ला नाजिमपुरा निवासी डॉक्टर आलम सरहदी पिछले लगभग चार दशक से जनपद की राजनीति में सक्रिय थे उन्होंने कांग्रेस लोक दल और संजय विचार मंच से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। वह दरगाह प्रबंधन समिति के प्रशंसक भी रहे अपनी कुशल वाकपटुता तथा सभी दलों में अच्छी पेट बनाए रखने के लिए वह विशेष रूप से जाने जाते थे।

दिवंगत डॉक्टर सरहदी के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार देर रात या सोमवार की सुबह किया जाएगा फिलहाल उनके घर पर उनके मित्रों तथा शुभ चिंतकों की भारी भीड़ जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button