आगराउत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश: 50 से 500 बनाने के चक्कर में गवां दी सोने की अंगूठी…

आगरा: आगरा में गांव से आंखों की जांच कराने आए किसान को टप्पेबाज गैंग ने 50 के 500 बनाने का लालच देकर सोने की अंगूठी ठग ली। पीड़िता ने थाने में शिकायत की। मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

खेरागढ़ के गांव नगला विष्णू निवासी रामभरोसी किसान हैं। उनके बेटे ओमवीर ने बताया कि कुछ दिन पहले पिता ने मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया था। शुक्रवार को वह भगवान टॉकीज के पास डॉक्टर पर चेकअप कराने आए थे। हॉस्पिटल से वापस आते समय दो लोगों ने उन्हें चौराहे के पास रोक लिया। उनके पास आने पर दोनों आपस में पर्ची से इनाम खींचने लगे। उनसे भी इनाम खींचने के लिए बोले। कहा कि 50 के 500 मिलते है। इनाम की पर्ची खाली नहीं जाती किस्मत आजमा लो।

रामभरोसी ने जेब में रुपये नहीं होने का हवाला दिया। इसी बीच उनमें से एक युवक ने इनाम खिंचवाने वाले ठग के पास अपनी अंगूठी जमा करा दी। देखादेखी रामभरोसी ने भी अपनी अंगूठी उतारकर दे दी। इसके बाद दोनों युवक उनको चकमा देकर मौके से बाइक पर फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button