शिक्षकों का बड़ा आह्वान: 21 अप्रैल को विधानसभा घेराव करेंगे उत्तर प्रदेश के शिक्षक
सेवा सुरक्षा और पुरानी पेंशन की मांग को लेकर शिक्षक एकजुट

जन एक्सप्रेस/ चित्रकूट : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश संरक्षक डॉ. हरिप्रकाश यादव ने बुधवार को चित्रकूट इंटर कॉलेज में सभी शिक्षक साथियों से मुलाकात की और आगामी 21 अप्रैल को 21,000 की संख्या में विधानसभा घेराव करने का आह्वान किया। डॉ. यादव ने शिक्षकों से अपील की कि वे सभी दलों से ऊपर उठकर एकजुट होकर इस प्रदर्शन में हिस्सा लें, ताकि सरकार तक उनकी आवाज़ पहुंच सके और सेवा सुरक्षा तथा पुरानी पेंशन की मांग पूरी की जा सके।
पुरानी पेंशन का मुद्दा: संघर्ष के लिए तैयार शिक्षकों ने जताई एकजुटता
डॉ. हरिप्रकाश यादव ने कहा कि जब तक सभी शिक्षक एकजुट होकर संघर्ष नहीं करेंगे, तब तक सरकार उनकी उपेक्षा करती रहेगी। उन्होंने शिक्षकों को पुरानी पेंशन के मुद्दे पर जागरूक किया और यह बताया कि पुरानी पेंशन हमारे अधिकार है, जिसे हमें हासिल करना होगा। अटेवा के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने कहा कि बुढ़ापे में पुरानी पेंशन ही हमारे जीवन की सबसे बड़ी सहारा है और इसके लिए हम अंतिम सांस तक संघर्ष करेंगे।
वित्तविहीन शिक्षकों की समस्या: सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग
वित्तविहीन शिक्षक संघ की नेता कल्पना राजपूत ने कहा कि सरकार ने वित्तविहीन शिक्षकों के भविष्य को लेकर कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई है। शिक्षक मानसिक रूप से परेशान हैं, लेकिन फिर भी उन्हें शिक्षण कार्य में अपनी निष्ठा बरकरार रखनी पड़ती है। दयाशंकर सिंह ने कहा कि सरकार के रवैये से वित्तविहीन शिक्षकों को अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से शिक्षकों की सेवा सुरक्षा और सम्मानजनक मानदेय देने की मांग की।