
जन एक्सप्रेस उत्तरकाशी/चिन्यालीसौड़|राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्षगांठ के अवसर पर विकासखंड चिन्यालीसौड़ में शनिवार को एक भव्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन तहसील प्रशासन, ब्लॉक प्रमुख कार्यालय और नगरपालिका परिषद के संयुक्त तत्वावधान में विकासखंड सभागार में किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत राज्य आंदोलनकारियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित करने से हुई।इस दौरान सभागार में उपस्थित आंदोलनकारियों को उनके संघर्ष और बलिदान के लिए तहसील प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नमन किया।
राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान सरकार की प्राथमिकता” — रणबीर सिंह
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रणबीर सिंह ने कहा राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान और संघर्ष के फलस्वरूप हमें अपना उत्तराखंड राज्य मिला है।यह राज्य आज विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि रजत जयंती वर्ष हम सभी के लिए आत्ममंथन का अवसर है कि हमने अब तक क्या हासिल किया और शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए और क्या करना बाकी है।
शहीद स्मारक बनेगा नगरपालिका क्षेत्र में” — मनोज कोहली
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष मनोज कोहली ने कहा राज्य में सरकार निरंतर विकास कार्य कर रही है।भ्रष्टाचारियों और नकल माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है। आंदोलनकारियों की भावना को ध्यान में रखते हुए नगरपालिका क्षेत्र में शहीद स्मारक बनाने का कार्य किया जाएगा।
25 साल में विकास हुआ, पर अधूरे हैं सपने — वक्ता
वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड को बने 25 वर्ष हो गए हैं, लेकिन शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनना अभी बाकी है।
उन्होंने कहा कि अब समय है कि राज्य शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सुशासन के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करे ताकि आंदोलनकारियों की भावना साकार हो सके।सम्मान समारोह में तहसीलदार अर्पिता गरर्खाल, बीडीओ प्रकाश पंवार,
अमन बिष्ट, प्रताप चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन, आंदोलनकारी ब्लॉक अध्यक्ष बिजेंद्र जगूड़ी, खीमानंद विजल्वाण, कोमल राणा, प्रवेश जगूड़ी सहित दर्जनों आंदोलनकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।






