सतपुड़ा भवन में लगी आग को उत्तराखंड कांग्रेस ने बताया साजिश

देहरादून । आग लगी मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन में और धुंआ उत्तराखंड में उठ रहा है। मध्य की इस घटना को उत्तराखंड कांग्रेस भुनाने पर जुट गए हैं।
उत्तराखंड के कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा का मानना है कि यह आग असामान्य आग है। इसके माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार ने अपने घपले घोटाले छुपाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जैसे ही मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते हैं वैसे ही इस महत्वपूर्ण बिल्डिंग में आग लग जाती है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार 2023 में ठीक चुनावों से पहले आग लगी है उसी प्रकार 2018 में भी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बिल्डिंग में आग लगने से कई विभागों की फाइलें जल कर नष्ट हो चुकी थी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माहरा ने कहा कि भाजपा सरकारें भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई हैं और अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए इस प्रकार के षड्यंत्र रचे जाते हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में जिस प्रकार भाजपा ने कांग्रेस की निर्वाचित सरकार को केन्द्रीय सत्ता और धन बल पर गिरा कर भाजपा सरकार स्थापित की उससे स्पष्ट हो गया था कि प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है।






