वंदे भारत: देहरादून से लखनऊ का सफर हुआ आसान…
बरेली: बरेली के लोगों को मंगलवार को वंदे भारत ट्रेन का दीदार करने का अवसर मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से वर्चुअली वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई। देहरादून से चलकर हरिद्वार होते हुए वंदे भारत ट्रेन बरेली पहुंची। इस ट्रेन के चलने से देहरादून से लेकर बरेली और लखनऊ का सफर आसान हो गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं जैसे नई ट्रेने, वंदे भारत का संचालन, वर्कशाप, कोचिंग डिपो का निर्माण, जन औषधि केन्द्रों एवं एक स्टेशन एक उत्पाद के अन्तर्गत स्टॉल ट्राली आदि का राष्ट्र को समर्पण एवं लोकार्पण किया गया।
इस मौके पर रेलवे जंक्शन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, महापौर उमेश गौतम, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल,बिथरी विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा समेत रेलवे अधिकारी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9:30 बजे उत्तराखंड के देहरादून से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन किया। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना कराया। वंदे भारत ट्रेन 9:45 पर देहरादून से लखनऊ के लिए रवाना हो गई।
देहरादून से हरिद्वार होते हुए ट्रेन लगभग 2:20 पर बरेली पहुंची। ट्रेन में बैठे यात्रियों ने बताया कि देहरादून से लेकर लखनऊ का सफर बहुत आसान हो गया है। ट्रेन में किसी प्रकार की कोई भी दिक्कत नहीं है। ट्रेन वातानुकूल होने के साथ-साथ काफी सुविधाजनक है। खाने से लेकर बैठने तक की बढ़िया व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री की यह बहुत बढ़िया पहल है।