वाराणसी कचहरी बना रणक्षेत्र वकीलों और पुलिसकर्मियों में भिड़ंत,दारोगा घायल
परिसर में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात पुराने विवाद ने ली उग्र रूप, स्थिति पर नियंत्रण को जुटा प्रशासन

जन एक्सप्रेस वाराणसी। जिला कचहरी परिसर में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया।कुछ ही देर में बात नोकझोंक से मारपीट तक पहुंच गई, जिसमें बड़ागांव थाने में तैनात एक दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए।इस अप्रत्याशित टकराव के चलते कचहरी परिसर रणभूमि में तब्दील हो गया। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल फैल गया और सैकड़ों लोग इधर-उधर भागने लगे।
छावनी में तब्दील हुआ कचहरी परिसर
तनाव को देखते हुए प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है।
पूरे क्षेत्र में फोर्स की गश्त जारी है और किसी भी संभावित टकराव को रोकने के लिए वरिष्ठ अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं।
पुराने विवाद ने बढ़ाई चिंगारी
सूत्रों के मुताबिक, वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर तनाव पहले से ही बना हुआ था, जो आज उग्र हो गया।
फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और दोनों पक्षों से वार्ता कर स्थिति सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है।
जनता में दहशत, कार्य प्रभावित
घटना के बाद से कचहरी परिसर में तनाव का माहौल है।आने-जाने वाले आम लोग दहशत में हैं और कई न्यायिक कार्य भी प्रभावित हुए हैं।कई वादकारियों और अधिवक्ताओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।वरिष्ठ अधिकारियों ने साफ संकेत दिए हैं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने और ऐसे विवादों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सुरक्षा समीक्षा बैठक भी बुलाई गई है।वाराणसी कचहरी में हुए इस वकील-पुलिस टकराव ने एक बार फिर कानून व्यवस्था और आपसी समन्वय पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रशासन की सक्रियता से फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन इस घटना ने न्याय व्यवस्था के सबसे संवेदनशील स्थान को भी असुरक्षित दर्शा दिया है।






