अगड़ा-पिछड़ा, दलित-श्रवण व अनुसूचित सभी हो जाओ एक : दिनेश शर्मा

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संगोष्ठी का आयोजन शहर स्थित जिला सहकारी बैंक के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा पार्टी के कद्दावर नेता दिनेश शर्मा, जिला अध्यक्ष शशांक कुशमेश, राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, सांसद उपेंद्र सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, निवर्तमान विधायक शरद अवस्थी, ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में विभाजन विभीषिका पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री सभी अतिथियों व मौजूद लोगों को दिखाई गई। त्रासदी के दौरान अपनी जान देने वाले बलदानियों की याद में दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस मौके पर विभाजन विभीषिका से संबंधित अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें तत्कालीन घटनाक्रम की फोटो, अखबारों की कतरन, साहित्य, राजकीय अभिलेख एवं विस्थापित परिवारों के द्वारा संरक्षित सामग्रियों का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आजादी के दौरान कुर्बान हुए वीरों व स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव पर इस विभाजन विभीषिका दिवस को मनाने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया। फिर श्री शर्मा ने भारी बारिश के बावजूद जनपद के कार्यकर्ताओं द्वारा तत्काल कार्यक्रम के आयोजन पर उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जैसे पांच उंगलियों को मिलाकर हाथ की मुट्ठी बनती है। उसी तरह आप अब अगड़ा, पिछड़ा, दलित ,श्रवण व अनुसूचित सभी एक हो जाओ।