कानपुर
7 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ शातिर को किया गिरफ्तार…
कानपुर। कल्याणपुर पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने एक शातिर तस्कर को सात करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। हेरोइन का वजन एक किलो ग्राम है, जिसका बाजार में भाव सात करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपी से गहनता के साथ पूछताछ कर रही है।
बता दें, पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन के तहत देर रात इंद्रा नगर के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया था। डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने प्रेस वार्ता में घटना का खुलासा करके बताया कि एक युवक को एक किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसकी कीमत सात करोड़ रुपये है। फिलहाल मामले में आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है।