मुंशीगंज में तालिबानी सजा का वीडियो वायरल, ग्रामीणों ने युवक को पेड़ से बांधकर पीटा

जन एक्सप्रेस/अमेठी: जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के सराय खेमा गांव में तालिबानी सजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में ग्रामीणों ने एक युवक को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटते हुए देखा गया। युवक पर रंगदारी मांगने और गोली चलाने का आरोप लगाया गया है।
पेड़ से बांधकर पीटना कर दिया शुरू
घटना के मुताबिक, आरोपी युवक ने कथित तौर पर एक व्यक्ति से रंगदारी मांगी और विरोध करने पर उस पर गोली चला दी। गोली चलाने के बाद युवक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बिना पुलिस को सूचना दिए युवक को पेड़ से बांधकर पीटना शुरू कर दिया।
भीड़ के फैसले पर उठा रहे हैं सवाल
मौके पर जुटी सैकड़ों की भीड़ युवक को पीटती रही, जबकि कुछ लोग वीडियो बनाते रहे। सूचना मिलने पर मुंशीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाया। मरणासन्न हालत में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।मुंशीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। युवक के खिलाफ रंगदारी मांगने और फायरिंग का मामला दर्ज किया गया है। वायरल वीडियो की भी जांच हो रही है, और कानून हाथ में लेने वाले ग्रामीणों के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, जहां एक तरफ लोग युवक के अपराध की निंदा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कानून से पहले भीड़ के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं।






