विद्या भारती के विद्यालय संस्कार और गुणवत्ता की पहचान हैं – जगदीश गौतम
संस्कारयुक्त शिक्षा की मिशाल बना चित्रकूट का सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, मेधावी छात्राओं का भव्य सम्मान समारोह

जन एक्सप्रेस चित्रकूट, कर्वी (लोढ़वारा) :सरस्वती बालिका विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लोढ़वारा कर्वी में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध समाजसेवी और शिक्षाविद् श्री जगदीश प्रसाद गौतम जी उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के पूजन, अर्चन और वंदना से हुई। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका सिंह जी ने सभी आगंतुकों का परिचय एवं स्वागत किया।मुख्य अतिथि जगदीश गौतम जी ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा, “विद्या भारती के विद्यालय संस्कारयुक्त शिक्षा के लिए न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी अपनी अलग पहचान रखते हैं।” उन्होंने कहा कि उच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राएं बधाई की पात्र हैं, लेकिन जिनका प्रदर्शन अपेक्षानुरूप नहीं रहा है, उन्हें निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि और अधिक प्रयास करके सफलता प्राप्त करनी चाहिए।उन्होंने यह भी कहा कि छात्राएं पढ़-लिखकर समाज और देश के लिए उपयोगी बनें, ताकि उनका, उनके परिवार का और पूरे समाज का नाम रोशन हो।
सम्मान से खिले चेहरे, बढ़ा आत्मविश्वास
मेरिट सूची में स्थान पाने वाली छात्राओं को जगदीश गौतम जी ने मेडल, कामतानाथ भगवान का चित्र, और उनके अभिभावकों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। विद्यालय के सभी आचार्य/आचार्याओं को भी माला और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रबंध समिति की प्रबंधक डॉ. प्रमिला मिश्रा (HOD, संस्कृत विभाग, जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट), कोषाध्यक्ष श्रीमती पद्मा सिंह, समाजसेवी डॉ. संतोष मिश्रा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन आचार्या श्रीमती ज्योति सिंह जी ने सधे हुए और प्रभावशाली ढंग से किया।






