उन्नाव में सरकारी भूमि पर कब्जे की आशंका, ग्राम प्रधान ने उठाया कदम

जन एक्सप्रेस उन्नाव: जनपद उन्नाव के मौजा फतेहपुर ग्राम कटहा दलनरायनपुर में स्थित बंजर पड़ी सरकारी भूमि संख्या 52 और 53 पर कब्जे की आशंका को लेकर ग्राम प्रधान दीपचंद निषाद ने कार्रवाई की है। ग्राम पंचायत क्षेत्र में यह भूमि सरकारी है, लेकिन हाल ही में कुछ प्लाट मालिकों द्वारा कम कीमत में इन बंजर जमीनों को खरीदकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। भूमि के पीछे कोई रास्ता न होने के कारण, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की संभावना को लेकर ग्राम प्रधान ने लेखपाल को बुलाकर तारबंदी करवाई और सुरक्षा के उपायों की मांग की।
ग्राम प्रधान की पहल: बाउंड्री वॉल की मांग
ग्राम प्रधान दीपचंद निषाद ने ग्राम पंचायत के अधिकारियों से सरकारी भूमि की सुरक्षा को लेकर बाउंड्री वॉल की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से बचाने के लिए यह कदम उठाना जरूरी था। प्रधान ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि इस भूमि पर कोई अवैध कब्जा करने की कोशिश करता है, तो उसे रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस पहल से ग्रामीणों में भी सुरक्षा की भावना बढ़ी है, और अब यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।