पीएससी 10 बजे तक बंद रहने से ग्रामीणों में नाराज़गी

जन एक्सप्रेस /जौनपुर: जौनपुर जलालपुर क्षेत्र के अंतर्गत चोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएससी) का ताला सुबह 10:30 बजे तक बंद रहने से ग्रामीणों में भारी नाराज़गी देखी गई।
इलाज के लिए कोहनी गांव से पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि वे सुबह से ही स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद थे, लेकिन काफी देर तक न तो डॉक्टर पहुंचे और न ही केंद्र खोला गया।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने एक घंटे से अधिक समय तक इंतजार किया, इसके बावजूद किसी भी स्वास्थ्यकर्मी की कोई सूचना नहीं मिली।
इस दौरान कई मरीजों को बिना इलाज के ही वापस लौटना पड़ा, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया।
इस लापरवाही को लेकर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए नाराज़गी जाहिर की।
मौके पर मौजूद रामकिशुन राम, भैयालाल बिंद, अबरार, मझगवां कला निवासी दिलीप यादव, सुजीत यादव और आनंद यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर समय से डॉक्टर और कर्मचारियों की मौजूदगी न होना गंभीर समस्या बनती जा रही है।
ग्रामीणों ने मांग की कि पीएससी पर डॉक्टर व स्टाफ की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, ताकि दूर-दराज़ से आने वाले मरीजों को परेशान न होना पड़े।






