पीलीभीत

गुलड़िया भूपसिंह में इंटर कॉलेज भवन की जांच करने पहुंची टीम से ग्रामीणों की नोकझोंक

Listen to this article

ग्रामीणों ने भवन निर्माण में घटिया सामग्री का विरोध कर मुख्यमंत्री से की थी शिकायत

गुलड़िया भूपसिंह में 6.50 करोड की लागत से हो रहा राजकीय इंटर कालेज का निर्माण

संवाददाता प्रशांत शर्मा

पूरनपुर। गुलडिया भूप सिंह में निर्माणाधीन राजकीय इंटर कॉलेज के भवन में लगाई जा रही पीला ईट और घटिया सामग्री का विरोध कर ग्रामीणों ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की थी।जिलाधिकारी के आदेश पर गुरुवार को ग्रामीण अभियंत्रण विभाग और पीडब्ल्यूडी के अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने गुरुवार को मौके पर पहुंचकर जांच की। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने टीम पर जांच में खाना पूर्ति का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच तीखी नोक झोंक भी हुई। अधिकारियों ने ग्रामीणों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।
घुंघचाई क्षेत्र के गांव गुलड़िया भूपसिंह में 6.50 करोड़ रुपए की लागत से राजकीय इंटर कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।भवन का निर्माण अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की देखरेख में किया जा रहा है। निर्माण दिसंबर माह वर्ष  2022 शुरू कराया गया था।प्रथम चरण में भवन में 30 कमरे और बरामदा के अलावा शौचालय स्टोर ऑफिस रूम का निर्माण कार्य चल रहा है।ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ओर अधिकारियों के गठजोड़ से भवन में शुरू से ही दोयम और पीला दर्जे की ईट लगाई जा रही है। इसके अलावा मिट्टी युक्त मोरंग रेत के अलावा घटिया क्वालिटी का सीमेंट लगाकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है।लेटर में अभी से पानी टपकने लगा है।ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की थी। डीएम संजय कुमार के आदेश पर गुरुवार को ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के एक्सईएन राजेश कुमार शिक्षा विभाग से डीआईओएस जीके चौधरी, पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता सुरेंद्र,यूपीसीएलडीएफ के अवर अभियंता रवि प्रसाद जांच करने मौके पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। एक्सईएन समेत और अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया। इसके बाद जांच शुरू की। जांच में भवन की कई दीवारो में दरारे पाई गई। भवन में दोयम और और कहीं-कहीं पर पीला  ईट लगी पाई गई।भवन का प्लास्टर भी घटिया सामग्री से होना पाया गया। टीम ने भवन की नीव खुदवा कर देखी। जिसमें दो मी 32 सेंटीमीटर की जगह कम पाई गई। नीव के नीचे रॉपट कम मिला। ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि घटिया क्वालिटी की सामग्री डालकर लेंटर डाला गया। करीब ढाई घंटे तक हंगामा और नोकझोंक के बीच अधिकारी जांच करते रहे। ग्रामीणों का कहना था कि घटिया क्वालिटी और पीला ईट से तैयार किए गए भवन जल्द ही जर्जर हो जाएगा ।इसमें पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के साथ कभी भी हादसा होने की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना था कि घटिया सामग्री लगाकर किसी भी कीमत पर निर्माण नहीं होने दिया जाएगा।
—–
ग्रामीणों ने इंटर कॉलेज भवन निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप लगाया था।जिलाधिकारी के निर्देश पर शिक्षा विभाग के अधिकारी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ संयुक्त रुप से भवन की जांच की गई है। राजकीय इंटर कालेज भवन की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।अधिकारियों के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
राजेश कुमार,अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button