सपा सांसद के बयान पर पट्टी में विश्व हिंदू परिषद ने पुतला फूंककर बताया विरोध

जन एक्सप्रेस/प्रतापगढ़: बुधवार को मेवाड़ के शासक रहे राणा सागर पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के बयान पर तीखा विरोध करते हुए पट्टी तहसील गेट के सामने अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद संगठन ने विरोध जताया।
पुतला फूंककर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष विमल सिंह ने कहा कि यह न सिर्फ झूठ है बल्कि अपमानजनक भी है । उन्होंने कहा कि राणा सांगा पर हुई टिप्पणी अशोभनीय है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । उन्होंने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन की संसद सदस्यता समाप्त करने की सरकार से मांग की । वहीं जिला उपाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया सड़क पर पुतला फूंक कर विरोध जताते समय सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
यह लोग रहे उपस्थित पुतला फूंकते समय अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष विमल सिंह जिला उपाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी जिला मंत्री संगम लाल विश्वकर्मा दिनेश सिंह, राम शिरोमणि, सत्यम सिंह ,पप्पू तिवारी ,प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश पांडे, गिरजा शंकर वर्मा एवं दर्जनों लोग उपस्थित रहे।