उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ: शार्ट सर्किट से वॉशिंग मशीन में लगी आग…

लखनऊ। ठाकुरगंज थाना अंतर्गत शीश महल रोड के समीप पारस अपार्टमेंट में सोमवार रात वॉशिंग मशीन में शार्ट सर्किट से एक फ्लैट में आग लग गई। आग की लपटें के बीच एक परिवार फ्लैट में फंस गया। इसके बाद फ्लैट मालिक ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना देते हुए दमकल विभाग को जानकारी दी।
घटनास्थल पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पुलिस के सहयोग से फ्लैट में फंसे परिवार को सीढ़ी की मदद से नीचे उतारा। हालांकि, इस घटना में फ्लैट में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।

मुख्य शमन अधिकारी (सीएफओ) मंगेश कुमार के मुताबिक, रात आठ बजे दमकल विभाग के कंट्रोल रूम पर आग लगने की सूचना मिली थी। आनन-फानन चौक और हजरतगंज फायर स्टेशन से एक-एक गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना की गई। एफएसओ चौक ने बताया कि अपार्टमेंट के दूसरे तल पर आग लगी थी। फ्लैट में काफी धुंआ भर जाने से लोगों का दम घूंटने लगा।

इसके बाद दमकल कर्मी  सीढ़ियों की मदद फ्लैट में पहुंचे। इसके बाद फ्लैट मालिक सैय्यद मेजबान हैदर आब्दी और उनके परिवारिक सदस्यों को बाहर निकाला। एफएसओ ने बताया कि प्रथम दृष्टिया में यह बात सामने आई कि वॉशिंग मशीन के शार्ट सर्किट से फ्लैट में आग लग गई है। समय रहते दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में फ्लैट में रखा फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर नष्ट हो गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button