पांच अंतर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, आठ गाड़ियां बरामद

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
जन एक्सप्रेस/बाराबंकी। थाना नगर कोतवाली पुलिस ने पांच अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास आठ चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की है। जिसमें संबंध में सोमवार को एसपी दिनेश कुमार सिंह ने शहर के पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि नगर कोतवाली पुलिस ने अंतर्जनपदीय पांच शातिर मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है।
यहां एसपी के साथ एसपी उत्तरी आशुतोष मिश्रा मौजूद रहे। एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोबिन व अख्तर हुसैन पुत्र नजीर, मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी क़ासिमपुरवा निबुईकला, थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच व वसीम पुत्र मुस्तकीम निवासी पांडेय पुरवा थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी सहित नसीम पुत्र इमामुद्दीन निवासी गुरुगुजपुर थाना रेउसा जनपद सीतापुर शामिल है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मोटरसाइकिल लूट की घटना को लखनऊ, बाराबंकी सहित आसपास के जनपदों में अंजाम दिया करते थे।






