महाकुम्भ आयोजन को लेकर अखिलेश यादव का एक और विवादित बयान

जन एक्सप्रेस/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ के आयोजन को लेकर विपक्ष लगातार भाजपा का विरोध कर रहा है। हालात अब ऐसे हो चुके है कि कोई भी नेता सनातन धर्म , महाकुम्भ के नाम पर भाजपा को कुछ भी बोल दे रहा है। और हिन्दू संस्कृति का मजाक बना रहा है। इन विवादों के बीच में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का भी एक बयान सामने आया जिसमें उन्होंने महाकुम्भ को मृत्युकुम्भ कह दिया जिसके बाद से यह मुद्दा और गंभीर हो उठा है। और अब समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव भी ममता बनर्जी के सपोर्ट में उतर चुके है।
‘पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सही कहा’
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि “पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सही कहा। उनके राज्य के लोगों की भी जान गई है, बंगाल और दूसरे राज्यों से आए लोगों की बड़ी संख्या में मौत हुई है। एफआईआर भी दर्ज नहीं हो रही है। महाकुंभ का आयोजन क्यों किया गया? सदियों से श्रद्धालु आते रहे हैं, कुंभ तो प्राचीन काल से चला आ रहा है। व्यवस्थाएं बनाने की जिम्मेदारी किसकी थी? जब सीएम ने कहा कि 100 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था की गई है, तो लोगों का भरोसा बढ़ा। जब उन्होंने मशहूर हस्तियों और अन्य नामचीन हस्तियों को बुलाया, तो लोगों को भरोसा हुआ कि व्यवस्थाएं अच्छी होंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ…भाजपा जनता की भावनाओं का फायदा उठा रही है, इसी कुंभ में सबसे ज्यादा गुमशुदगी के मामले सामने आए, इसी कुंभ में सबसे ज्यादा मौतें हुईं, इसी कुंभ में सबसे ज्यादा लोग बीमार हुए”
यह करोड़ों हिंदुओं का अपमान है: मौर्य
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के महाकुंभ 2025 के लिए ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि “यह करोड़ों हिंदुओं का अपमान है। यह उन लोगों का अनादर है जो भारतीय संस्कृति में आस्था रखते हैं। उन्होंने महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ कहकर खुद ही टीएमसी के खात्मे का संदेश दे दिया है, बीजेपी और देश की जनता उन लोगों को जवाब देगी जो हिंदुओं, महाकुंभ का अपमान करेंगे और तुष्टिकरण की राजनीति करेंगे।”
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के महाकुंभ 2025 के लिए ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर लखनऊ में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “ममता बनर्जी का बयान बहुत निंदनीय है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। विपक्षी नेता तुष्टिकरण की राजनीति के तहत केवल मुसलमानों को खुश करने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं। समय आने पर जनता इसका करारा जवाब देगी। पश्चिम बंगाल में ।”