उत्तराखंड
बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल हुई बर्बाद

हरिद्वार । क्षेत्र में तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण किसानों की गेहूं की फसल का खासा नुकसान पहुंचा है। बरसात के साथ हुई ओलावृष्टि से किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। अच्छी फसल की उम्मीद में किसानों के चेहरे पर आई मुस्कराहट को बारिश ने पल भर में दूर कर दिया। अब किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
कि प्रदेश समेत देश के कई भागों में हुई बारिश व ओलावृष्टि के कारण किसानों की खेतों में खड़ी गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। बारिश के साथ चली तेज हवाओं और ओलावृष्टि से फसल को खेतों में बिछा दिया। जिस कारण से फसल को खासा नुकसान हुआ है।






